नई दिल्ली, 16 दिसंबर (वीएनआई) संसद के जारी शीत सत्र के दौरान उसकी सुरक्षा में सेंधमारी करने वाले सभी 7 आरोपी गिरफ़्तारी के बाद जारी पूछताछ के बीच इस मामले को लेकर देश की राजनीति गर्माई हुई है और इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस घटना के लिए प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई की वजह से ऐसी घटनाएं हो रही हैं। गांधी ने कहा, 'सुरक्षा में चूक हुई है। लेकिन, क्यों हुई? देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है। ये मुद्दा पूरे देश में उबल रहा है। पीएम मोदी की नीतियों के कारण हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा। तो, सुरक्षा में चूक जरूर हुई है, लेकिन इसके पीछे कारण बेरोजगारी है और महंगाई है।
गौरतलब है कि संसद में हमले की 22 वीं बरसी के दिन 13 दिसंबर को सागर शर्मा और मनोरंजन नाम के दो शख्स दर्शक दीर्घा से कूदकर लोकसभा के अंदर पहुंचे और स्मॉक बम जलाते हुए हंगामा किया। वहीं दो अन्य लोगों नीलम और अमोल ने संसद परिसर के बाहर कलर बम जलाते हुए नारेबाजी की। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत इन चारों को गिरफ्तार कर लिया।
No comments found. Be a first comment here!