चंडीगढ़, 24 दिसंबर, (वीएनआई) अगले वर्ष पंजाब सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा को लेकर सभी राजनीतिक दलों जारी तैयारी के बीच पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज किसानों की कर्जमाफी का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री चन्नी ने बताया कि किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा। साथ ही भूमिहीन मजदूरों के कर्ज भी माफ किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार कर्जदार किसानों के खाते में दो हजार करोड़ रुपये जमा करवाएगी। ये रकम अगले 10 से 15 दिन में पहुंच जाएगी। मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि सरकार ने श्री भागवत गीता और रामायण पर अध्ययन केंद्र स्थापित करने का भी फैसला किया है। ये अध्ययन केंद्र पटियाला में स्थापित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि आजकल पंजाबी संगीत और फिल्म की विरासत को बचाने और उसे बढ़ावा देने के लिए एक फिल्म और टेलीविजन काउंसिल बनाने का फैसला लिया गया है, जिसका गठन 10 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!