नई दिल्ली, 19 मई, (वीएनआई) भारत में कोरोना वायरस की जारी दूसरी लहर के कारण मौतों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। हालाँकि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी जरूर दर्ज हुई है,, लेकिन इसी बीच देश वैक्सीन भारी कमी को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सरकार को कम समय में अधिक मात्रा में वैक्सीन का उत्पादन करने का फॉर्मूला सुझाया है।
नितिन गडकरी ने बीते मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुलपतियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि यदि वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां अन्य कंपनियों को वैक्सीन बनाने की अनुमति दें और उनसे उसके बदले रॉयल्टी लें तो फिर वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि यदि टीके की आपूर्ति के मुकाबले उसकी मांग अधिक होगी तो इससे समस्या खड़ी होगी। इसलिए मांग के हिसाब से 1 कंपनी के बजाय 10 और कंपनियों को वैक्सीन का उत्पादन करने में लगाया जाना चाहिए और इसके लिए टीका का पेटेंट हासिल करने वाली कंपनियों को दूसरी कंपनियों द्वारा 10 प्रतिशत रॉयल्टी का भुगतान किया जाना चाहिए। नितिन गडकरी ने आगे कहा कि, मैंने विश्व स्वास्थ्य संगठन को इस बारे में बताया है। मैं पीएम मोदी से भी इस बारे में बात करूंगा।