सिरसा, 09 मई, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिवंगत पीएम राजीव गांधी को 'भ्रष्टाचारी नंबर वन' कहने के बाद कांग्रेस और बीजेपी में छिड़ी जुबानी जंग के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि राजीव गांधी पर बात कीजिए लेकिन राफेल पर भी बोलिए।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा के सिरसा में चुनावी रैली के दौरान अपने पिता राजीव गांधी पर दिए प्रधानमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए राहुल ने कहा, आपको राजीव गांधी की बात करनी है कीजिए, मेरी करनी है कीजिए...दिल खोलकर कीजिए लेकिन जनता को यह भी तो समझा दीजिए कि आपने राफेल मामले में क्या किया और क्या नहीं किया। राहुल ने कहा, मेरे पिता और मेरे बारे में जो भी बात करनी है आप कीजिए लेकिन राफेल और 2 करोड़ रोजगार के मुद्दों पर भी तो बात कीजिए। हमारे नौजवानों को बताइए कि आपके 2 करोड़ रोजगार के वादे का क्या हुआ।
राहुल ने कहा, पीएम मोदी अनिल अंबानी, नीरव मोदी जैसे सिर्फ 15 उद्योगपतियों के लिए काम करते हैं। वह सिर्फ उन्हीं का भला चाहते हैं। उन्हें गरीबों से कोई सरोकार नहीं। ठीक है...मोदीजी आप अपने अमीर दोस्तों को ही पैसे बांटिए, मैं तो गरीबों में बांटूंगा। राहुल ने कहा, 'मोदीजी ने आपसे झूठ बोला। 15 लाख रुपये देने का झूठ। मैं झूठ नहीं बोलूंगा। मैं 15 लाख नहीं दे सकता लेकिन 3 लाख 60 हजार रुपये आपके खाते में जरूर जाएंगे, यह मैं सुनिश्चित करके रहूंगा। राहुल ने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से देश में दो बजट पेश होंगे, एक आम बजट और एक बजट किसानों के लिए अलग से होगा। वहीं भाजपा कि तरफ से केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि राजीव गांधी इस देश के पीएम थे, हम सबको यह मालूम है, दुर्भाग्य से उनकी हत्या कर दी गई। इसका यह मतलब नहीं कि हम उनकी सरकार के दौरान हुई भ्रष्टाचार पर बात नहीं करें।
No comments found. Be a first comment here!