नई दिल्ली, 14 जुलाई, (वीएनआई) राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार को लेकर जारी सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस की पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को कैबिनेट से बाहर निकाले जाने पर कहा है कि कांग्रेस ने दो बड़े युवा नेताओं को खो दिया।
प्रिया दत्त ने सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने पर दुख जताते हुए कहा, 'एक और दोस्त ने पार्टी छोड़ दी। सचिन और ज्योतिरादित्य दोनों सहयोगी और अच्छे दोस्त थे। दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारी पार्टी ने दो बड़े युवा नेताओं को खो दिया, उनमें काफी संभावनाएं थीं।
गौरतलब है कि राजस्थान की राजनीति में आए भूचाल के बीच राजस्थान कांग्रेस ने आज विधायक दल की बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष पद और उपमुख्यमंत्री के पद से हटा दिया गया। साथ ही उनके समर्थक मंत्रियों को भी उनके पद से हटाया गया है।
No comments found. Be a first comment here!