सोलन, 17 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश के सोलन में प्रधानमंत्री मोदी पर नोटबंदी को लेकर जोरदार हमला बोला।
राहुल ने कहा, आरबीआई ने देश की अर्थव्यवस्था को रास्ता दिखाया, 70 साल से देश को चला रहा है। उनसे नहीं पूछा लेकिन पीएम मोदी ने नोटबंदी कर दी। पता नहीं आपको मालूम है या नहीं, नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट को नोटबंदी के समय रेसकोर्स रोड में ताले में बंद कर दिया था। सच्चाई है, एसपीजी वाले मेरी भी सिक्यॉरिटी करते हैं, इन्होंने मुझे बताया। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आती है तो अभी 22 लाख सरकारी नौकरियां खाली हैं, वह आपके हवाले हो जाएंगी।
राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी के गैर-राजनीतिक इंटरव्यू पर तंज कसते हुए कहा, नरेंद्र मोदी का टीवी पर इंटरव्यू होता है, उन्हें सवाल दिए जाते हैं, पढ़कर जवाब देते हैं। लोग कहते हैं कि बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है लेकिन नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं आम पेड़ पर चढ़कर खाता हूं। मैंने अपना कुर्ता काट दिया, सूटकेस में कम जगह थी, नया आइडिया आया और कुर्ता काट दिया। कौन सी दुनिया में हैं पीएम मोदी? राहुल ने आगे कहा बालाकोट में अटैक हो रहा था वायुसेना के लोग आए और बोले मौसम खराब है देरी करनी पड़ेगी। लेकिन मोदी ने एयर फोर्स के लोगों को कहा घबराओ मत, बादलों से हमें फायदा मिलेगा। रेडार हवाई जहाज को बादलों में नहीं देख पाएगा। फिर कहते हैं, मैंने ये वायुसेना के लोगों को समझाया। जिन लोगों को ज्ञान है, जिनको समझ है, उनकी बात नहीं सुनते, अपनी दुनिया में रहते हैं। उन्होंने कहा बादल आते हैं तो क्या एयर इंडिया, इंडिगो के हवाई जहाज गायब हो जाते हैं क्या? सच्चाई है कि हिंदुस्तान के पीएम को समझ नहीं है, इस बात को 5 साल तक छिपाया गया।
No comments found. Be a first comment here!