भारी राजनैतिक गहमागहगी के बीच प्रियंका ने वायनाड से भरा पर्चा

By VNI India | Posted on 23rd Oct 2024 | राजनीति
pri

नई दिल्ली, 23अक्टूबर ( वीएनआई) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज   केरल के वायनाड निर्वाचन क्षेत्र सेअपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है . कॉग्रेस्स पार्टी के संगठनात्मक कार्यो  और चुनाव प्रचार से सक्रियता से जुड़ी  प्रियंका  पहली  बारचुनाव मैदान में उतरी हैं. इस अवसर पर उन की मॉ  एवं कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी लोकसभा में  प्रतिपक्ष के नेता राहुल गॉधी. कॉग्रेस्सपार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कॉग्रेस के अने नेता व बड़ी तादाद में ्पार्टी  कार्यकर्ताओं के अलावाउन के पति रोबर्ट वाड्रा और  बेटा भी मौजूद थे.नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले कालपेट्टा में प्रियंका और  राहुल  ने रोडशो किया, जिसमें संयुक्त प्रगतिशील मोर्चा (यूडीएफ) के नेताओं व कार्यकर्ताओं समेत हजारों लोग जुटे. रोड शो के दौरान प्रियंका के साथ उनके पति रॉबर्ट वाद्रा, कांग्रेस और आईयूएमएल के वरिष्ठ नेता मौजूद थे. रोड शो के दौरान प्रियंका के साथ उनके पति रॉबर्ट वाद्रा, कांग्रेस और आईयूएमएल के वरिष्ठ नेता  भी मौजूद थे. सुबह से प्रतीक्षा कर रहे यूडीएफ कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ-साथ सभी आयु वर्ग के आम लोगों ने प्रियंका और राहुल गांधी की तस्वीरों, पार्टी के रंगों वाले गुब्बारों से और ढोल बजाकर उनका स्वागत किया.

 नामांकन से पहले प्रियंका गांधी ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो यहां पर उनके परिवार की सदस्य बनाने आई हूं.  नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले कालपेट्टा में रोडशो किया, जिसमें संयुक्त प्रगतिशील मोर्चा (यूडीएफ) के नेताओं व कार्यकर्ताओं समेत हजारों लोग जुटे. रोड शो के दौरान प्रियंका के साथ उनके पति रॉबर्ट वाद्रा, कांग्रेस और आईयूएमएल के वरिष्ठ नेता मौजूद थे. सुबह से प्रतीक्षा कर रहे यूडीएफ कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ-साथ सभी आयु वर्ग के आम लोगों ने प्रियंका और राहुल गांधी की तस्वीरों, पार्टी के रंगों वाले गुब्बारों से और ढोल बजाकर उनका स्वागत किया.

प्रियंका का मुकाबला वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के सत्यन मोकेरी और भाजपा की नव्या हरिदास से है. लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से जीत मिली थी, जिसके बाद राहुल ने वायनाड सीट छोड़ दी थी. राहुल के वायनाड सीट छोड़ने के कारण यहां उपचुनाव हो रहा है. इस अवसर पर राहुल न कहा कि सम्भवतः वायनाड देश का ऐसा पहला लोक सभा क्षेत्र हैं जहा से दो सॉसद है यहा से चुने वाले  सॉसद के  आलावा वे इस क्षेत्र से गहरे जुड़ाव के नातें खुद  पर भे यहा के प्रतिनिधि की जिम्मेदारी महसूस करते हैं

इस से पूर्व प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मैं पहली बार 35 साल में अपने लिए  मांगने आई हूं. मुझे मौका दीजिए, मेरी जिम्मेदारी है आपको पहचान दिलाने की है. आपदा में सभी ने आप का बहुत साथ दिया है. मैं आपके परिवार का सदस्य बनने आई हूं. मेरे भाई ने 8 हजार किलोमीटर पैदल यात्रा की है. ये हमारे संस्कार हैं. आप मुझे बताए कि आप की समस्या क्या है. मैं आप की समस्या को जानने के लिए आप के घर तक आउंगी. मेरी ये नई शुरुआत है और आप मेरे गाइड हैं. यह एक बहुत ही अलग एहसास है। मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे वायनाड से उम्मीदवार बनने का सौभाग्य दिया।"

प्रियंका का मुकाबला वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के सत्यन मोकेरी और भाजपा की नव्या हरिदास से है. लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से जीत मिली थी, जिसके बाद राहुल ने वायनाड सीट छोड़ दी थी. राहुल के वायनाड सीट छोड़ने के कारण यहां उपचुनाव हो रहा है. वी एन आई


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india