7/6/2023 नयी-दिल्ली (सुनील कुमार ---वी एन आई )
ख़्वाजा अहमद अब्बास का जन्म: 7 जून 1914 को पानीपत में हुआ व् – मृत्यु: 1 जून 1987 को हुई वे प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और उर्दूलेखक थे। वे उन कुछ गिने चुने लेखकों में से एक थे, जिन्होंने मुहब्बत, शांति और मानवता का पैगाम दिया। एक पत्रकार के रूप में उन्होंने 'अलीगढ़ ओपिनियन' शुरू किया। 'बॉम्बे क्रॉनिकल' में ये लंबे समय तक बतौर संवाददाता और फ़िल्म समीक्षक रहे। इनका स्तंभ 'द लास्ट पेज' सबसे लंबा चलने वाले स्तंभों में गिना जाता है। यह 1941 से 1986 तक चला। अब्बास इप्टा के संस्थापक सदस्य थे।
No comments found. Be a first comment here!