मुंबई, 24 दिसम्बर (वीएनआई)| श्रीलंकाई बल्लेबाज आज के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे श्रृंखला के तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों के सामने बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाए।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और गेंदबाजों ने कप्तान के भरोसे को बनाए रखते हुए श्रीलंका को निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 135 रनों पर सीमित कर दिया। भारत के लिए जयदेव उनादकट और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए। वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया। दूसरे ओवर में ही उनादकट ने निरोशन डिकवेला (1) को सिराज के हाथों कैच करा आठ के कुल स्कोर पर मेहमान टीम को पहला झटका दिया। पिछले मैच में आतिशी पारी खेलने वाले कुशल परेरा (4) को अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेल रहे ऑफ स्पिनर सुंदर ने अपनी ही गेंद पर कैच कर पवेलियन भेज दिया। परेरा 14 के कुल स्कोर पर आउट हुए।
चार रन बाद उपुल थरंगा (11) उनादकट की गेंद पर पांड्या के हाथों लपके गए। यहां से सदिरा समाराविक्रमा (21) ने असेला गुणारत्ने (36) के साथ पारी को संभालने की कोशिश की और कुछ हद तक कामयाब भी रहे। दोनों ने टीम का स्कोर 56 रनों तक पहुंचा दिया था, लेकिन पांड्या ने समाराविक्रमा को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराते हुए इस 38 रनों की साझेदारी को तोड़ा। दनुशका गुणाथिलका तीन रन ही बना सके और कुलदीप यादव का पहला शिकार बने। कप्तान थिसारा परेरा (11) को 85 के कुल स्कोर पर सिराज ने आउट कर अपना खाता खोला। एक छोर पर खड़े गुणारत्ने को दासुन शनाका का साथ मिला, लेकिन कुछ देर बाद 111 के कुल स्कोर पर पांड्या की गेंद पर कुलदीप ने गुणारत्ने का कैच पकड़ उनकी पारी का अंत किया। शनाका 20 रनों के साथ नाबाद लौटे। उनके साथ अकिला धनंजय दो रनों पर नाबाद रहे।
No comments found. Be a first comment here!