नई दिल्ली, 01 अक्टूबर, (वीएनआई) पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज प्रधानमंत्री मोदी से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री चन्नी की करीब एक घंटे बैठक चली। बैठक के बाद मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि, मैंने किसानों से उन्हें बात शुरू करने की बात की। मैंने कोविड की वजह से बंद हुए भारत-पाकिस्तान कॉरिडोर को तुरंत खोलने के लिए कहा है ताकि श्रद्धालु वहां जाकर अपनी श्रद्धा सुमन भेंट कर सकें। उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री के साथ सौजन्य भेंट थी, अच्छे माहौल में बातचीत हुई। मैंने उसके साथ 3 मुद्दे साझा किए हैं। सबसे पहले, पंजाब में आमतौर पर 1 अक्टूबर को खरीद सीजन शुरू होता है, लेकिन इस साल केंद्र ने इसे 10 अक्टूबर को शुरू करने का फैसला किया है। मैंने उनसे अभी खरीद शुरू करने का अनुरोध किया है।
गौरतलब है पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी की प्रधानमंत्री से यह पहली मुलाकात है।
No comments found. Be a first comment here!