श्रीनगर, 12 अगस्त, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर के बडगाम में आज हुए एक संदिग्ध धमाके में पांच लोग घायल हो गए है। यह धमाका बडगाम के प्रमुख इलाके तोसा मैदान के पास हुआ। हमले में घायल हुए लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल घायलों को बडगाम के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 2 लोगों की हालत गंभीर होने के बाद उन्हें श्रीनगर भर्ती कराया गया है। अब तक यह पता नहीं चला है कि यह धमाका कोई आतंकी घटना थी या ब्लास्ट की वजह कुछ और थी। इसे देखते हुए पुलिस और फरेंसिक विभाग की टीमें मामले की जांच कर रही हैं।
वहीं स्वंतत्रता दिवस के मौके पर एक बड़े हमले को अंजाम देने आए तीन आतंकी आज बटमालू में हुई भीषण मुठभेड़ के बावजूद सुरक्षाबलों की घेराबंदी तोड़ भाग निकले। इस दौरान राज्य पुलिस विशेष अभियान दल का एक जवान शहीद व तीन अन्य सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए। मुठभेड़ के दौरान आतंकी ठिकाने बने मकान का मालिक भी गोली लगने से जख्मी हो गया। इस बीच पुलिस ने आतंकियों की भगाने में मददगार बने दो ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार कर लिया है।
No comments found. Be a first comment here!