कोलकाता, 24 मई, (वीएनआई) पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की अगुआई वाली तृणमूल कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में बड़ा झटका लगने के बाद ममता बनर्जी ने नतीजों के बाद पैदा हुए हालात पर चर्चा के लिए अपने नेताओं की बैठक बुलाई है।
टीएमसी प्रमुख ममता ने कोलकाता के कालीघाट स्थित अपने आवास पर शनिवार को पार्टी के नेताओं को मंथन के लिए बुलाया है। इस बैठक में पार्टी के सभी बड़े नेताओं को मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार इस बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर चर्चा होगी। वहीं इस बैठक में टीएमसी विधायकों को भी बुलाया गया है। गौरतलब है भाजपा ने राज्य में शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 सीटें हासिल की हैं। वहीं टीएमसी अपने पिछले प्रदर्शन को नहीं दोहरा सकी है। 2014 के आम चुनाव की तुलना में 2019 में टीएमसी को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। 2014 में पार्टी को 34 सीटें मिली थीं जबकि इस बार उसे सिर्फ 22 सीटें ही हासिल हुई हैं। वहीं, कांग्रेस 2 सीटों पर सिमट गई है।
No comments found. Be a first comment here!