रायपुर, 06 अक्टूबर, (वीएनआई) कांग्रेस ने अमित शाह के सीडी वाले बयान पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व बहुत सशक्त है। हम कांग्रेस के लोग खुश किस्मत हैं कि हमारा नेतृत्व तड़ीपार नेतृत्व नहीं है। गौरतलब है बीते शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा छत्तीसगढ़ में दिए गए सीडी वाले बयान के बाद राजनीति गरमा गई है।
कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने अमित शाह के बयान पलटवार करते हुए कहा कहा कि गृहमंत्री रहते हुए महिला की जासूसी कराने वाले, अपने ही नेताओं की सीडी बनाने में पारंगत, आपराधिक छवि के धनी और तड़ीपार रहे है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का सीडी पर प्रवचन देना ठीक वैसा ही है, जैसा कि किसी हत्यारे का अहिंसा पर प्रवचन देना। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस लगातार राफेल घोटाले, नोटबंदी घोटाले, पेट्रोलियम पदार्थ घोटाले जैसे भाजपा के घोटालों को बेनकाब कर रही है। जिसकी बौखलाहट अमित शाह के भाषण में स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
इससे पहले अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के कांकेर में आदिवासी सम्मेलन और भिलाई के महिला महासम्मेलन में भूपेश बघेल का नाम लिए बिना कहा था कि गंदी सीडियां बांटकर छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों को लज्जित करने वाले नेताओं की अगुवाई में राहुल गांधी चुनाव लड़ना चाहते हैं। प्रदेश की महिलाएं प्रदेश को शर्मसार करने वाली कांग्रेस पार्टी को मूल समेत उखाड़कर फेंक देगी।
No comments found. Be a first comment here!