नई दिल्ली, 31 अगस्त, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है, हालांकि वंदे भारत मिशन जारी रहेगा।
डीजीसीए के अनुसार इंटरनेशनल कॉमर्शियल फ्लाइट्स पर रोक अभी बरकरार रहेगी। सिर्फ उन्हीं रूट्स पर विमानों का संचालन होगा, जिस पर भारत सरकार ने सहमति दी है। इसके साथ ही ये प्रतिबंध कार्गो विमानों पर लागू नहीं होगा, ताकी सामानों की सप्लाई बाधित न हो। वहीं विदेश में फंसे जो लोग देश वापस आना चाहते हैं, वो वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया की उड़ानों से वापस आ सकते हैं।
गौरतलब है विदेश में फंसे लोगों को उम्मीद थी कि अनलॉक के चौथे चरण में सरकार अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू कर देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 36 लाख के पार पहुंच चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!