बेंगलुरु, 10 नवंबर, (वीएनआई) कर्नाटक में सत्तारूढ़ जेडीएस-कांग्रेस सरकार आज विपक्षी दल भाजपा के भारी विरोध प्रदर्शन के बीच टीपू जयंती मना रही है। राज्य में टीपू जयंती समारोहों के खिलाफ भारी विरोध शुरू हो गया है।
पुलिस ने भाजपा के कई नेताओं को हिरासत में लिया है। वहीं भारी विरोध और प्रदर्शन के बीच आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। प्रदर्शन को देखते हुए सड़कों पर गाड़ियां नहीं चल रही हैं। लोग जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं, ऐसे में कई जगहों पर सड़कों पर सन्नाटा भी पसरा है। कोडागू और विराजपत सहित कई इलाके प्रभावित हैं। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए कार्यक्रम से किनारा कर लिया है। माना जा रहा है कि विवाद से बचने के लिए सीएम ने जानबूझकर इस कार्यक्रम से खुद को अलग कर लिया है। इस बीच कर्नाटक के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बीजे जमीर अहमद खान ने पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मुलाकात की है।
No comments found. Be a first comment here!