नई दिल्ली, 01 अप्रैल, (वीएनआई) पाँच राज्यों के साथ असम और पश्चिम बंगाल में घोषित विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज सुबह से जारी मतदान के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों राज्यों के मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल और असम के मतदाताओं के लिए दो अलग-अलग ट्वीट किए। उन्होंने अपने पहले ट्वीट में कहा, पश्चिम बंगाल के लोगों से अपील है कि जिनके निर्वाचन क्षेत्र में आज वोटिंग हो रही है वो रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें।
वहीं एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, असम में आज दूसरे चरण का चुनाव हो रहा है। मैं लोगों से इस चरण के सभी पात्र मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का अनुरोध करता हूं।'
गौरतलब है पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में घोषित चुनाव के दूसरे चरण में आज राज्य के 4 जिलों की 30 विधानसभा सीटों में चुनाव हो रहे हैं। वहीं असम में तीन चरणों में घोषित चुनाव के दूसरे चरण में आज 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं।