नई दिल्ली, 14 मई, (वीएनआई) देश में कोरोना वायरस की जारी दूसरी लहर से चरमराई स्वास्थ से लेकर अर्थव्यवस्था के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने आज किसानो को राहत देते हुए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त जारी की है।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट कर लिखा पीएम-किसान योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने 9.5 करोड़ से अधिक किसान परिवारों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से 20,667 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की है। उन्होंने आगे कहा पीएम-किसान योजना के तहत हर साल 6000 रुपये की राशि 2-2 हजार करके तीन किस्तों में सीधे किसान परिवारों के आधार पंजीकृत बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जा रही है।
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी ने आज दिल्ली में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त जारी की है। प्रधानमंत्री मोदी ने 9.5 करोड़ से अधिक किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की है। इस दौरान प्रधानमंत्री किसानों के साथ संवाद भी कर रहे थे। गौरतलब है केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल योग्य किसानों के खाते में 6000 रुपये भेजती है। यह राशि हर साल 4-4 महीनों के अंतराल पर तीन किस्तों में दी जाती हैं।