नई दिल्ली, 02 अक्टूबर, (वीएनआई) यूपी के हाथरस में एक युवती के साथ हुई दरिंदगी और हत्या के बाद देशभर में जारी आक्रोश के बीच आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दिल्ली में पंचकुइन्या रोड स्थित वाल्मीकि मंदिर में हाथरस पीड़िता के लिए रखी गई प्रार्थना सभा में पहुंची।
प्रियंका गांधी ने कहा कि हम अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे, इंसाफ मिलने तक शांत नहीं बैठेंगे। उन्होंने यूपी सरकार पर निशना साधते हुए पूछा कि रात के समय अंतिम संस्कार करने की परंपरा कहां है।
गौरतलब है हाथरस की घटना को लेकर लोग सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दलो और सामाजिक संगठनों ने उत्तर प्रदेश सरकार की लापरवाही को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमलावर हैं। इससे पहले बीते गुरुवार को हाथरस के लिए रवाना हुईं प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी को यूपी पुलिस ने बीच रास्ते ही रोक लिया जिसके बाद मामले ने राजनीतिक मोड़ भी ले लिया है।
No comments found. Be a first comment here!