नई दिल्ली, 30 सितम्बर, (वीएनआई) दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बिहार का आदमी 500 रुपए का टिकट लेकर दिल्ली आता है और 5 लाख का इलाज फ्री में कराकर लौट जाता है। वहीं केजरीवाल के बयान पर जदयू, भाजपा और दूसरी पाार्टियों ने एतराज जताया है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बीते रविवार को मंगोलपुरी के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में 362 बेड के नए ट्रामा सेंटर के भूमि पूजन के अवसर पर कहा कि दिल्ली में इलाज की सहूलियत जितनी शानदार है, उतनी देश में कहीं नहीं है। यहां दूसरे राज्यों के लोग भी इलाज कराने आते हैं। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में स्वास्थ्य सुविधाओं की तारीफ करते हुए कहा, यहां अस्पतालों में फ्री इलाज हो रहा है। जो दवाएं डॉक्टर लिख रहे हैं वो खिड़की पर मिलती भी हैं। लाइनें काफी लंबी होती हैं लेकिन इसकी वजह दूसरे राज्यों के लोग हैं। दिल्ली में इलाज कराने वाले 80 फीसदी लोग दूसरे राज्यों से होते हैं। बिहार का आदमी 500 रुपए का टिकट लेकर यहां पांच लाख का ऑपरेशन फ्री में कराता है। इससे खुशी भी होती है कि अपने ही देश के लोग हैं उन्हें इलाज मिलना चाहिए। सभी को खुश रहना चाहिए।
केजरीवाल ने आगे कहा, आप सरकार पर ऊपर आरोप लगता है कि ये सारे अस्पतालों में इलाज मुफ्त क्यों कर दिया, अस्पतालों में सारे टेस्ट फ्री कर दिये, ये मुफ्तखोरी की आदत ठीक नहीं है। दिल्ली के स्वास्थ्य देखभाल मॉडल को डेनमार्क की तर्ज पर बनाया जा रहा है। डेनमार्क जैसे विकसित देश में सभी सरकारी अस्पतालों में सभी के लिए इलाज मुफ्त है। हमने दिल्ली में भी यही कर रखा है। वहीं केजरीवाल के दूसरे राज्यों से आकर दिल्ली में इलाज कराने के बयान पर भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने और जेडीयू के केसी त्यागी ने नाराजगी जताते हुए पलटवार किया है।
No comments found. Be a first comment here!