सूरत, 25 मई, (वीएनआई) गुजरात में सूरत के सरथना इलाके में एक व्यवसायिक इमारत के तीसरे मंजिल पर चल रहे कोचिंग सेंटर के अंदर लगी भीषण आग में 16 लड़कियों समेत 20 स्टूडेंट्स जलकर मर गए।
गौरतलब है विनाशकारी आग से बचने के लिए करीब एक दर्जन स्टूडेंट इमारत के तीसरे और चौथे फ्लोर से कूद गए। कूदने वाले लोगों में से तीन की मौत हो गई। इस हादसे में बचे एक स्टूडेंट रुशित वेकारिया ने बताया कि उसके पास तीसरी मंजिल से कूदने के अलावा और कोई चारा नहीं था। उसने बताया कि कोचिंग सेंटर के एसी में से निकल रही आग से सभी लोग डर गए थे। उन्होने कहा, 'कोचिंग पढ़ाने वाले टीचर ने कहा कि यह धुआं निश्चित रूप से किसी ने बाहर आग जलाई होगी, उससे आ रहा होगा। लेकिन धुआं लगातार बढ़ता गया तो हम लोग अंतिम कमरे में सुरक्षा के लिए चले गए। जब सांस लेने में दिक्कत होने लगी तो हमने खिड़कियों को खोल दिया।'
No comments found. Be a first comment here!