शिमला, 25 सितम्बर, (वीएनआई) हिमाचल प्रदेश में ट्रैकिंग पर गए आईआईटी रुड़की के 35 छात्रों समेत 45 लोग लापता हो गए हैं, जिसमें 2 विदेशी भी शामिल हैं। लापता लोगों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।
हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण हालात बहुत खराब हैं जबकि कई इलाकों में हो रही भारी बारिश के कारण जान-माल को भी काफी नुकसान हुआ है। वहीं अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को कुल्लू, कंगड़ा और चंबा जिलों में भारी बारिश हुई जबकि अलग-अलग जगहों पर पांच लोगों की मौत हो गई तो वहीं, कई लोगों के घायल होने की खबर भी है।
वहीं अधिकारियों के अनुसार लाहुल स्पीति में ट्रैकिंग में लापता लोगों में शामिल एक स्टूडेंट अंकित भाटी के पिता राजवीर सिंह ने बताया कि वे सभी हम्पता पास के लिए ट्रैकिंग पर गए थे और उन्हें मनाली लौटना था। लेकिन उन लोगों से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के कारण रास्ते तक बंद हो गए हैं और इस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
No comments found. Be a first comment here!