गुवाहाटी, 17 दिसंबर, (वीएनआई) असम में भाजपा की सहयोगी पार्टी असम गण परिषद से सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार महन्त ने अपनी पार्टी के फैसले पर आपत्ति जताई है।
पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार महन्त ने कहा कि ये दुर्भाग्य की बात है कि हमने लोकसभा और राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल के पक्ष में वोट दिया था। उन्होंने कहा, हम असम में सरकार से समर्थन वापस लेने के विकल्प पर विचार कर रहे हैं। वहीं महन्त के बयान के बाद पार्टी का इस कानून से यूटर्न लेना स्पष्ट हो गया है। महन्त ने ये भी कहा प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को असम के लोगों के बारे में सोचना चाहिए और ये कानून यहां लागू नहीं होना चाहिए। हम इस कानून को असम में मंजूरी नहीं देंगे। गौरतलब है असम गण परिषद ने नागरिकता संशोधन बिल के पक्ष में वोट दिया था। जो लोकसभा और राज्यसभा में पास हो गया था।
No comments found. Be a first comment here!