सासाराम, 14 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार में प्रधानमंत्री मोदी अपनी ताबड़तोड़ रैलियों को लेकर आज बिहार के सासाराम पहुंचे, उन्होंने यहाँ आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे को लेकर विपक्ष पर तीखा हमला बोला। साथ ही कहा लालू पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार को लालटेन युग से निकाल एलईडी की दूधिया रोशनी तक लाए।
प्रधानमंत्री मोदी ने सर्जिकल और एयर स्ट्राइक पर विपक्ष द्वारा सवाल उठाए जाने को लेकर कहा, जब हमारे सपूत सर्जिकल स्ट्राइक करते हैं, एयर स्ट्राइक करते हैं, तो ये आतंकियों की लाशें मांगते हैं। ऐसी इनकी सोच है। उन्होंने दो टूक कहा कि कई दशकों तक ये सत्ता में रहे लेकिन आतंकवाद के सामने हमेशा घुटने टेके रखे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को ये जवाब नहीं दे पाए और इसीलिए देश की जनता ने कान पकड़कर इनसे कहा अब बहुत हुआ। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ये देश तोड़ने की बात करने वालों के साथ खड़े रहते हैं।
मोदी ने आगे अप्रत्यक्ष रूप से लालू की पार्टी पर तंज कसते हुए कहा, हम बिहार को लालटेन के युग से निकालकर एलईडी की दूधिया रोशनी तक लाए हैं। ये बिहार को दोबारा लालटेन के युग में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। गौरतलब है कि आरजेडी का चुनाव निशान लालटेन है।
No comments found. Be a first comment here!