नई दिल्ली, 01 अप्रैल, (वीएनआई) देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते मंगलवार को गाजियाबाद पहुंचे।
मुख्यमंत्री योगी ने गाजियाबा के संतोष मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। उन्होंने कॉलेज में बनाए गए क्वारंटाइन और आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने संतोष मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना पॉजीटिव लोगों का हालचाल जाना और उनके स्वास्थ्य होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने साथ ही जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कोविड-19 महामारी के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारियों को टीम भावना के साथ कार्य करते हुए आगे बढ़ना होगा।
No comments found. Be a first comment here!