गुरुग्राम, 09 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव 2024 के बीच हरियाणा में पिछले कई दिनों से लगातार गहराते जा रहे राजनीतिक संकट पर तीन निर्दलीय विधायकों द्वारा नायब सिंह सैनी सरकार से अपना समर्थन वापस लेने के बाद अब जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल को पत्र लिखकर फ्लोर टेस्ट की मांग की है।
पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज हरियाणा के राज्यपाल को पत्र लिखकर राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ फ्लोर टेस्ट की मांग की है। वहीं पूर्व भाजपा सहयोगी जेजेपी ने कहा है कि वह हरियाणा में भाजपा सरकार गिराने में कांग्रेस की मदद करने को तैयार है।
जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने पत्र में लिखा कि, दो विधायकों की स्थिति के बाद सदन की संख्या 88 है। बीजेपी के पास 40 विधायक हैं। कांग्रेस के पास 30, जेजेपी के 10, निर्दलीय 6 ,हलोपा और इनेलो के पास 1-1 है। तीन निर्दलीय विधायकों ने सरकार से समर्थन वापिस लिया है। ऐसे में सरकार के पास विश्वास मत नहीं रहा इसलिए विधानसभा का सत्र बुलाकर सरकार फ्लोर टेस्ट पास करे। उन्होंने आगे कहा ने कहा कि, हमने राज्यपाल की लिखी चिट्ठी में बताया- दो महीने पहले बनी सरकार अब अल्पमत में है क्योंकि उन्हें समर्थन देने वाले दो विधायकों - एक भाजपा से और दूसरा एक स्वतंत्र विधायक ने इस्तीफा दे दिया है। तीन निर्दलीय विधायक जो उनका समर्थन कर रहे थे, उन्होंने अपना समर्थन वापस ले लिया है। जेजेपी ने साफ कहा है कि अगर इस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाता है तो हम प्रस्ताव का समर्थन करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!