सोनपुर, 06 अप्रैल, (वीएनआई) आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री मोदी आज अपने प्रचार अभियान में ओडिशा के सोनपुर पहुंचे, उन्होंने यहाँ एक चुनावी जनसभा में कांग्रेस और सत्तारूढ़ बीजू जनता दल पर जमकर हमला बोला।
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए लोगों को गरीबी से पार पाने के लिए एक 'नायाब जड़ी-बूटी' के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि देश से गरीबी को हटाने के लिए एक सबसे बेहतर जड़ी-बूटी है, जिसका नाम है, 'कांग्रेस हटाओ'। उन्होंने कहा आज का गरीब जान गया है, कांग्रेस को हटा देने से गरीबी अपने आप हट जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजेडी और पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए लोगों से पूछा, पिछले दो दशकों से यहाँ किसकी सरकार रही है? मेरे आने से पहले केंद्र में किसकी सरकार थी?' फिर प्रधानमंत्री ने कहा कि ये बीजेडी और कांग्रेस के लोग चाहते ही नहीं कि आप गरीबी से बाहर निकलें।
मोदी ने आगे कहा, आप लगातार पिछड़ते जा रहे हैं। आपने सोचा है कि दूसरे प्रदेशों के मुकाबले आप पीछे क्यों रह गए जबकि आपके पास संसाधन उनसे अधिक हैं। यह इसलिए है क्योंकि आपने जो सरकारें चुनीं, उन्हें आपके लिए काम ही नहीं करना है। वे चाहते हैं कि आप गरीब ही बने रहें। अगर गरीबी से पार पाना है तो आपको इन्हें बदलकर नई और ऊर्जावान सरकार लानी होगी।
No comments found. Be a first comment here!