सिडनी, 4 जनवरी, (वीएनआई) सिडनी में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 141/6 का स्कोर बना लिया, जिससे उसे ऑस्ट्रेलिया के ऊपर 145 रन की बढ़त मिल गई।
भारत ने पहले ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर ढेर किया, और फिर अपनी दूसरी पारी में धमाकेदार शुरुआत की। भारत की दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा 8 रन और वॉशिंगटन सुंदर 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है, जबकि भारत का लक्ष्य बढ़ता हुआ स्कोर बनाना था। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक बार फिर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का जलवा दिखाया और 33 गेंदों में 61 रन ठोके। पंत ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में अपनी दूसरी सबसे तेज अर्धशतक की पारी खेली, केवल 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर उन्होंने सभी को चौंका दिया। पंत के अलावा, भारत के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट और नितीश रेड्डी ने दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर समेट दिया।
No comments found. Be a first comment here!