मेलबोर्न, 26 दिसंबर, (वीएनआई) बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलफ भारत की तरफ से पदार्पण करने वाले सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल ने पहले ही मैच में अर्धशतक जड़ 71 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।
27 वर्षीय मयंक अग्रवाल ने अपने पदार्पण मैच में अर्धशतक जड़ने वाले 27वें भारतीय बल्लेबाज बने हैं। वहीं वह सलामी बल्लेबाज़ के रूप में दूसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज बने हैं जिसने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर पदार्पण करते हुए 50 रन या उससे ज्यादा बनाए। उनसे पहले 1947 में दत्तु फडकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पदार्पण मैच में 51 रन बनाए थे। अब मयंक बतौर सलामी बल्लेबाज़ भारत की ओर से पदार्पण के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज बन गए हैं। गौरतलब है मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान में मयंक नेबल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 161 गेंदों में 76 रन बनाए। वह दिन के दूसरे सत्र चायकाल के ठीक पहले पैट कमिंस की गेंद पर आउट हुए।
No comments found. Be a first comment here!