नई दिल्ली 26 अप्रैल (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 26496 पहुँच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 26498 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 1990 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 49 लोगों की मौत हो गई है। वहीँ भारत में अबतक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 824 तक पहुंच गई है। जबकि 5804 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट गए हैं।
गौरतलब है बीते शनिवार को भारत में 1490 संक्रमण के नए मामले सामने आए थे, जबकि 56 लोगों की मौत हो गई थी। वहीँ दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की बात करें यह संख्या 2919404 तक पहुंच गई है, जबकि तकरीबन दो लाख लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है।
No comments found. Be a first comment here!