मुम्बई, 27 जनवरी (वीएनआई)| हिंदी फिल्म उद्योग में लगभग चार दशकों से सक्रिय फिल्म निर्माता महेश भट्ट के अनुसार उन्होंने फिल्म उद्योग में कई परिवर्तन देखे हैं। उनके अनुसार इस दौरान उन्होंने फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट के पदार्पण से लेकर उनकी प्रसिद्धि तक का सफर देखा है।
महेश के पारिवारिक मित्र विक्रम के साथ-साथ विक्रम की बेटी कृष्णा भी 'अनटचेबल्स' नामक एक वेब सीरीज बनाकर फिल्म निर्माता दल में शामिल हो चुकी हैं। यह वेब सीरीज जल्द आने वाली है। महेश ने एक बयान में कहा, मुझे लगता है कि मैंने फिल्म उद्योग में बहुत परिवर्तन देखे हैं और विक्रम फिल्म उद्योग में आए फिर उन्होंने मेरे साथ काम शुरू किया और उसके बाद उनके काम को गंभीरता से लिया जाने लगा। इसके बाद वेब की दुनिया में उन्होंने कदम रखा और अब कृष्णा भी इसमें शामिल हो गई हैं।
आगे उन्होंने कहा, "जब आप बड़े होने लगते हैं तो आप युवाओं पर भरोसा करने लगते हैं और निजी तौर पर मुझे लगता है कि आज की युवा पीढ़ी के पास विश्व से अपनी भाषा में संवाद करने की बहुत जरूरत होने के साथ-साथ बोल-चाल का ढंग भी है। हमने अपने इस सफर से भावनात्मक गहराइयों का बल हासिल किया है, उन्हें इसकी जरूरत है। मेरा सफर, उसके (कृष्णा) पिता का सफर इस सबसे उसमें गहरी समझ आएगी और मुझे लगता है कि उसके अंदर यह पहले से ही है।महेश भट्ट ने 1974 में 'मंजि़लें और भी हैं' से फिल्म उद्योग में कदम रखा था जबकि विक्रम भट्ट ने फिल्म उद्योग में 1992 में 'जानम' से प्रवेश किया।
No comments found. Be a first comment here!