हरदोई, 27 अप्रैल, (वीएनआई) उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी आज हरदोई पहुंचे, उन्होंने एसपी और बीएसपी पर जबरदस्त हमला बोलते हुए आंबेडकर बहाने मायावती पर निशाना साधा।
मोदी ने एसपी की तरफ इशारा कर बसपा प्रमुख मायावती को निशाने लेते हुए कहा कि पहले जो लोग बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को भूमाफिया कहते थे, कुर्सी की खातिर आज मायावती उन्हीं लोगों के लिए वोट मांग रही हैं। मोदी ने कहा, यूपी में तो बीएसपी ने बाबा साहेब के नाम पर सरकारें बनाई हैं। बहनजी के मन में कितना सम्मान रहा है, इसकी सच्चाई भी अब पता चल रही है। जिन लोगों के लिए बहन जी अब वोट मांग रही हैं, उन्होंने बाबा साहेब की प्रतिमा को देखकर कहा था कि ये प्रतिमा कह रही है कि ये जमीन मेरी है और सामने वाला प्लॉट भी मेरा ही है। इन लोगों ने बाबा साहेब को भूमाफिया बताया था।
प्रधानमंत्री ने आगे आतंकवाद और देश की सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए कहा, 'ये ऐसे लोग हैं जो पाकिस्तान की बात को तो सच मान लेते हैं लेकिन हमारे वीर सपूतों पर शक करते हैं। क्या ऐसे लोग देश की सुरक्षा कर पाएंगे। क्या ऐसे लोगों के हाथ में देश की कमान होनी चाहिए?' मोदी ने कहा, सबका साथ, सबका विकास हमारा मंत्र है और सबको सुरक्षा, सबको सम्मान हमारी प्रतिबद्धता है। आपके इस चौकीदार ने देश के हर वर्ग, हर क्षेत्र के लिए समान रूप से काम किया है। वहीं कांग्रेस हो या एसपी-बीएसपी इनका बस एक ही मंत्र है, जात-पात जपना, जनता का माल अपना।'
No comments found. Be a first comment here!