नई दिल्ली, 25 जुलाई, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मुक़ाबले में पहले टेस्ट के चौथे दिन भारत ने आश्विन के शानदार (7/83) विकेट की बदौलत वेस्टइंडीज को पारी और 92 रन से हराया, भारत ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढत प्राप्त की।
2. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 198 रन पर सिमट गई, दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 98/1 रन बना लिए थे। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 489 रन की बढत बना ली है।
3. क्रिकेट में सुधार के लिए लोढ़ा कमिटी की सिफारिशों पर मुम्बई क्रिकेट असोसिएशन ने माना और एमसीए अध्यक्ष शरद पावर ने अपने पद से स्तीफा दे दिया। हालाँकि वो ६ महीने में अपना पद छोड़ेंगे।
4. रियो ओलिंपिक में 74 किलोग्राम कुश्ती में टिकट पाने वाले पहलवान नरसिंग यादव ने डोप टेस्ट में दोषी पाए जाने के बाद कहा कि उनके खिलाफ साजिस कर फंसाया गया है।
5. इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने कल खेले गए मुक़ाबले में स्कॉटलैंड को 5-1 से हराया।
6. प्रो कबड्डी लीग में कल खेले गए दिन के पहले मुक़ाबले में तेलुगू टाइटंस ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 35-23 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं दिन के दूसरे मुक़ाबले दबंग दिल्ली ने बंगाल वॉरियर्स को 41 -20 से हराया।