नई दिल्ली, 26 अगस्त, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पर काफी हद तक काबू पाने के बाद देश राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बढ़ते संक्रमण को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपात बैठक बुलाई।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बैठक के बाद कहा कि कोरोना टेस्टिंग को दोगुना तक बढ़ाने की बात कही है। केजरीवाल ने कहा कि, पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस में बढ़ोतरी नज़र आ रही है। कल शाम को जारी की गई रिपोर्ट में 1,500 से ज्यादा मामले थे और आज शाम को जारी की जाने वाली रिपोर्ट में 1,693 केस हैं। हालांकि बाकि सब पैरामीटर ठीक है। रिकवरी रेट 90% से ऊपर है और मौत के आंकड़ों में लगातार कमी आ रही है। अगस्त के महीने में दिल्ली में मृत्य दर 1.4% पहुंच गई जो पूरे देश में सबसे बेहतर है। उन्होंने आगे कहा अभी दिल्ली में कोरोना की स्थिति नियंत्रित है। अगर आप बाहर निकलते समय मास्क नहीं पहन रहे हैं तो मेरी आपसे विनती है कि मास्क जरूर पहनें और लापरवाही न करें। गौरतलब है इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्य सचिव विजय देव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।