शिमला, 13 मई (वीएनआई)| हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक बस के सड़क से फिसलकर पहाड़ी के नीचे गिर जाने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए।
हादसे के समय निजी बस मानवा से सोलन जा रही थी। हादसा नाई नेती पंचायत के पास हुआ, जो राजगढ़ से करीब 25 किलोमीटर दूर है। अधिकांश घायलों को राज्य की राजधानी से करीब 55 किलोमीटर दूर सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सिरमौर के डिप्टी कमिश्नर ललित जैन ने बताया कि बचाव कार्य पूरा हो गया है। हादसे के शिकार अधिकांश पीड़ित राजगढ़ क्षेत्र के हैं। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारण का अभी पता नहीं चला है। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि प्रशासन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई बस से पीड़ितों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही बचाव कार्य शुरू कर दिया था।
No comments found. Be a first comment here!