नई दिल्ली, 04 जून, (वीएनआई)
1. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और क्रिकेट साउथ अफ्रीका दोनों ही देश अगले दो सालो में दोनों देशो के बीच गांधी-मंडेला सीरीज को अंतिम रूप देने पर विचार कर रहे है। सीएसए के लोगार्ट ने कहा की भारत ने इस आइकॉन सीरीज का स्वागत किया है, हम भारत में चार टेस्ट खेलेंगे और वो इतने ही मैच खेलने 2018 में अफ्रीका आएंगे।
2. फरवरी 2016 में होने वाले मास्टर्स चैंपियंस लीग में क्रिकेट से सन्यास ले चुके लारा, कालिस और अकरम जैसे दिग्गज टी-20 क्रिकेट खेलेंगे।
3. ऑस्ट्रेलियाई और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्टके पहले दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी 148 रन बनाकर सिमट गई, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में दिन का खेल ख़त्म होने तक 85/3 रन बना लिए थे।
4. इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान एलेस्टर कुक ने कहा है की हम ऑस्ट्रेलिया के खिलफ एशेज सीरीज जीत सकते है। हाल ही में इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की।
5. फ्रेंच ओपन में महिला वर्ग में अमेरिका की सेरेना विलियम ने सारा ईरानी को 6-1, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वंही महिला युगल में भारत की सानिया मिर्ज़ा और उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस की जोड़ी मैटेक सेंड्स और लूसी साफारोवा की जोड़ी से 7-5, 6-2 से हारकर बाहर हो गई है।
6. इंडोनेशिया ओपन सीरीज में भारत की साइना नेहवाल ने निशाओंन को 21-16, 21-18 से हराया, वंही पुरुष वर्ग में श्रीकांत ने क्रिस्टियन को 11-21, 21-14, 24-22 से हराया, जबकि एक दूसरे मुकाबले में पी कश्यप ने तनोगसाक को 21-17, 21-7 से हराया ।