नई दिल्ली, 11 फरवरी, (वीएनआई) दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे में दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सीएम केजरीवाल को जीत की बधाई दे दी थी।
पी चिदंबरम ने अपने ट्वीट कर लिखा, 'आम आदमी पार्टी की जीत हुई, बेवकूफ बनाने तथा फेंकने वालों की हार। दिल्ली के लोग, जो भारत के सभी हिस्सों से हैं, ने बीजेपी के ध्रुवीकरण, विभाजनकारी और खतरनाक एजेंडे को हराया है।' उन्होंने आगे लिखा कि 'मैं दिल्ली के लोगों को सलाम करता हूं जिन्होंने 2021 और 2022 में अन्य राज्यों जहां चुनाव होंगे के लिए मिसाल पेश की है।'
गौरतलब है आम आदमी पार्टी के जीत से न सिर्फ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की टीम खुश है बल्कि कांग्रेस के नेता भी इन नतीजों से काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। इसके पीछे की वजह भारतीय जनता पार्टी की हार बताई जा रही है।
No comments found. Be a first comment here!