नई दिल्ली, 08 मई, (वीएनआई) अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष रहे सैम पित्रोदा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हाल में लोकसभा चुनाव के बीच उन्होंने अमेरिका के विरासत टैक्स की वकालत करते हुए अपना बयान दिया था, जिसके बाद से ही कांग्रेस लगातार भाजपा के निशाने पर आ गई थी।
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सैम पित्रोदा के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है, वहीं पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सैम पित्रोदा के इस्तीफे की जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह फैसला सैम पित्रोदा की अपनी मर्जी से लिया गया है। सैम ने यह कदम हाल ही में उनकी भारतीयों पर की गई नस्लवादी-रंगभेदी टिप्पणी के बाद उठाया है।
गौरतलब है सैम ने एक ताजा इंटरव्यू में कहा है कि देश के विभिन्न हिस्सों के भारतीय कैसे दिखते हैं। सैम पित्रोदा ने कहा था कि पूर्व के लोग चीनी जैसे दिखते हैं, पश्चिम के लोग अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर भारत में रहने वाले श्वेतों की तरह और दक्षिण में रहने वाले अफ्रीकी लोगों की तरह दिखते हैं। वहीं उनके इस बयान के बाद एक बड़ा सियासी विवाद पैदा हो गया और प्रधानमंत्री मोदी ने उनके बयान के लिए कड़ी निंदा करते हुए राहुल गांधी से जवाब मांगा। हालांकि कांग्रेस से शुरू से ही उनके बयान से किनारा कर लिया था।