नई दिल्ली, 28 जून, (वीएनआई), क्रांतिकारी युवा संगठन ने दिल्ली विश्वविधालय के एसओएल में 4 कोर्सेस में अनिवार्य ऑनलाइन एडमिशन की बीते शनिवार भर्त्सना करते हुए एसओएल प्रसाशन की आलोचना की है। एसओएल में दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन 29 जून और ऑफ़लाइन 9 जुलाई से शुरू होने वाली हैं|
क्रांतिकारी युवा संगठन के प्रवक्ता सुभाष ने बताया कि एसओएल में दाखिला प्रक्रिया नहीं शुरू करने के खिलाफ 17 जून को केवाईएस ने यूजीसी के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया था | एसओएल में इस साल 4 कोर्सेस में बी.ए(ऑनर्स) राजनीतिक विज्ञान, बी.ए(ऑनर्स) इंग्लिश, बी.कॉम ऑनर्स और बी.कॉम प्रोग्राम में अनिवार्य ऑनलाइन एडमिशन का प्रावधान है| आगे उन्होंने बताया कि क्रांतिकारी युवा संगठन इसकी भर्त्सना करते हुए मांग करता है कि सभी कोर्सों का ऑफ़लाइन एडमिशन भी शुरू किया जाए क्योंकि ऑनलाइन एडमिशन में गरीब परिवार के छात्रों को बेहद समस्या का सामना करता पड़ता है| पिछले साल की तरह इस साल भी ऑफ़लाइन दाखिला प्रक्रिया बैंकों के माध्यम से होगा|
क्रांतिकारी युवा संगठन ने आगे कहा हमारा मानना है कि एसओएल के गरीब छात्रों का पैसा प्राइवेट बैंक को मुनाफा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है| पिछले साल भी हर एक फॉर्म पर आइडीबीआइ बैंक को मुनाफा पहुँचाया गया जिसका भुगतान एसओएल के छात्रों ने किया जो सामजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों से आते हैं| हम मांग करते हैं कि ऑफ़लाइन दाखिला प्रक्रिया रेगुलर कॉलेजों के भाँती दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में अथवा एसओएल प्रांगन में शुरू की जाए|