ढाका, 29 मार्च, (वीएनआई) बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बीते गुरुवार को एक 22 मंजिला इमारत में भीषण आग लग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई और इसमें अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।
आग पर काबू पाने के लिए दो हेलिकॉप्टरों और दमकल की गाड़ियों की मदद ली जा रही है। दमकल की 21 गाड़ियों के अलावा बांग्लादेश एयर फोर्स के हेलिकॉप्टरों और नेवी कमांडो को आग बुझाने और राहत कार्य में लगाया गया है। वहीं ढाका अग्निशमन के एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब 12. 52 बजे एफआर टॉवर में आग लगी। आग इमारत की आठवीं मंजिल में लगी जो दूसरी मंजिलों में फैल गई। अधिकारियों ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की है और उन्होंने कहा कि वे बचने के लिए इमारत से कूद पड़े और चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई।
No comments found. Be a first comment here!