हैदराबाद, 02 नवंबर, (वीएनआई) एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अयोध्या विवाद में देरी पर आरएसएस के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि सर्वोच्च न्यायलय हिंदू भावना के आधार पर फैसला नहीं दे सकता है।
ओवैसी ने कहा सुप्रीम न्यायलय हिंदू भावना के आधार पर फैसला नहीं ले सकता है। आरएसएस इस बात को मानने को तैयार नहीं कि यहां सविधान नाम भी एक चीज है। आस्था, भावना वगैरह यहां प्रासंगिक नहीं है बल्कि केवल इंसाफ होना चाहिए। गौरतलब है कि संघ ने राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश की मांग फिर से दोहराते हुए कहा कि अगर जरूरी हुआ तो वह राम मंदिर के लिए 1992 जैसा आंदोलन भी करेगा।
No comments found. Be a first comment here!