नई दिल्ली, 25 अक्टूबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद एआईएमईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।
अवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की पॉपुलैरिटी का फायदा उठाकर बीजेपी चुनाव नहीं जीत सकती है। अवैसी ने कहा कि हर बार प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता पर बीजेपी चुनाव नहीं जीत सकती है। ओवैसी ने आगे कहा कि यह बीजेपी के लिए खतरे की घंटी है। अवैसी ने कहा कि हरियाणा में पीएम मोदी की 12-15 रैलियां की, लेकिन इसके बावजूद नतीजे उनके पक्ष में नहीं आए। इससे साफ होता है कि चीजें बदल गई है। लोगों को समझ में आने लगा है। उन्होंने कहा ओवैसी ने कहा चुनाव से पहले बीजेपी दावा कर रही थी कि वह महाराष्ट्र में क्लीन स्वीप करेगी लेकिन नतीजे उसकी उम्मीद के हिसाब से नहीं आए। उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से बीजेपी हरियाणा में हारी है।
No comments found. Be a first comment here!