नई दिल्ली, 2 दिसंबर, (वीएनआई) प्रशासनिक सेवा के तैयारी करने वाले छात्रों को कोचिंग देने वाले मशहूर शिक्षाविद अवध ओझा ने आज अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
आप मुख्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टोपी और पटका पहनाकर अवध ओझा का स्वागत किया। वहीं इस मौके पर अवध ओझा ने कहा कि "अरविंद केजरीवाल जी की 'काम की राजनीति' और 'शिक्षा क्रांति' को आगे बढ़ाने में अपना अमूल्य योगदान देंगे।"
इस मौके पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, अवध ओझा जी ने लाखों युवाओं को अच्छी शिक्षा देकर रोज़गार और जीवन जीने के लायक़ बनाया है। आज इनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने से देश की शिक्षा मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा को लेकर हमारी नीतियों और काम से प्रेरित होकर उन्होंने पार्टी के साथ कदम मिलाया है। हम उनका अपने परिवार में हार्दिक स्वागत करते हैं। बाबा साहब के सपनों को पूरा करने के लिए मिलकर काम करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!