नई दिल्ली 22 जुलाई (वीएनआई) विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज कल सुर्खियों मेंहैं और उनके ट्विटर हैंडल में बार बार बदलाव हो रहे हैं ख़बर थी कि सुषमा स्वराज ने अपने ट्विटर अकाउंट से विदेश मंत्री हटा लिया है पर जैसे ही मीडिया पर यह खबर वायरल हुई, बुधवार को फिर से सुषमा ने अपना बा्यो अपडेट कर दिया। अब सुषमा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिर से विदेश मंत्री लिख दिया है। पर अब अकाउंट के आगे लिखा गया है कि ये निजी अकाउंट है. सुषमा स्वराज ने बुधवार को ट्विटर पर दावा किया था कि कांग्रेस के एक आला नेता ने कोयला घोटाले में अभियुक्त संतोष बागड़ोदिया को डिप्लोमैटिक पासपोर्ट देने के लिए उन पर दबाव डाला था.उन्होंने कहा कि इस नेता का नाम वे संसद में बताएंगी.
उन्होंने दो महीने पहले अपने प्रोफाइल में बदलाव किया था, ऐसे में उनके ट्विटर बायो में बदलाव से कई तरह के कयास लग रहे थे. इस बाबत विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'ट्विटर पर सुषमा स्वराज का अकाउंट पर्सनल है। वह अपने मन मुताबकि बायॉ चेंज करती रहती हैं।