कोलकाता, 19 जनवरी, (वीएनआई) ममता बनर्जी की अगुवाई में लोकसभा चुनाव से पहले आज करीब 20 दलों के नेता कोलकाता में एक मंच पर दिखाई दिए। इस रैली में ममता ने कहा मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उनकी एक्सपायरी डेट आ गई है।
ममता बनर्जी ने कहा है कि इस बार लोकसभा चुनावों में बीजेपी 125 सीटों पर सिमट जाएगी। गौरतलब है पश्चिम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बुलावे पर कोलकाता में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक अपना सियासी प्रभाव रखने वाले लगभग सभी नेता एक साथ एक मंच पर बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए। 41 साल बाद कोलकाता में विपक्ष का इतना बड़ा जमावड़ा लग रहा है। वहीं बीजेपी ने इस रैली को विपक्ष का डर बताया है।
No comments found. Be a first comment here!