नई दिल्ली, 10 जनवरी, (वीएनआई) एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि देश में 41 फीसदी संपत्ति हिंदुओं के नाम पर है। वहीं मुसलमानों के पास मात्र 8% फीसदी पैसा है।
ओवैसी ने एक कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर जातीय आधार पर बयान देते हुए कहा कि एक आंकड़े के मुताबिक हिंदू उच्च जाति के पास देश में कुल संपत्ति का 41% है, जो कि उनकी आबादी का लगभग 22.2% है।उन्होंने कहा कि इसके बाद हिंदू ओबीसी के पास 31% है, जो कि उनकी आबादी का 35.66% है। वहीं उन्होंने कहा कि मुसलमानों के पास देश की कुल संपत्ति का आठ फीसदी हिस्सा है। वहीं उनके परिवारों की हिस्सेदारी लगभग 12 फीसदी है। ओवैसी ने कहा कि एससी-एसटी के पास 11.3 फीसदी पैसा है, जबकि उनकी आबादी देश में 27 फीसदी है। उन्होंने कहा कि बाकी धन कहां है। इन्हें पूरी तरह से राजनीतिक पार्टी का संरक्षण है क्योंकि उन्हें चुनाव लड़ना होता है।
No comments found. Be a first comment here!