नई दिल्ली, 12 दिसंबर, (वीएनआई) पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज ऐलान करते हुए कहा की एमपी में बसपा कांग्रेस का समर्थन करेंगी। जिसके बाद अब कांग्रेस का मध्य प्रदेश में सरकार बनाने रास्ता साफ़ हो गया है।
मायावती ने कहा कि रिजल्ट दिखाता है कि छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में जनता बीजेपी के विरोध में है। विकल्प की कमी में लोगों ने कांग्रेस को स्वीकार किया है, हालांकि कांग्रेस की नीतियों से मैं सहमत नहीं लेकिन फिर भी जनता का मूड देखते हुए हमारी पार्टी बसपा, एम पी में कांग्रेस का सपोर्ट करेगी और अगर जरूरत पड़ी तो हम राजस्थान में भी साथ जाएंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता में आने के लिए जोड़तोड़ में लगी हुई है, मैं उनका ये मकसद पूरा नहीं होने दूंगी, जनता भाजपा से त्रस्त हो चुकी है और उससे निजात चाहती है, इसलिए हम कांग्रेस के सपोर्ट में आए हैं, इसमें कोई संदेह नहीं कि कांग्रेस इस जीत को लोकसभा के चुनावों में भुनाएगी।
गौरतलब है कि राजस्थान में कांग्रेस को 99 सीट मिली हैं जबकि मध्य प्रदेश में 114 सीटें मिली। वहीं बीएसपी को राजस्थान में 6 और एमपी में 2 सीट मिली हैं।
No comments found. Be a first comment here!