पुरानी फिल्मों से जुड़े कुछ आंकड़े /कुछ जानकारी
नयी दिल्ली 23/8/23 (सुनील कुमार -वीएनआई)
1955 में आई राज कपूर,नरगिस की श्री 420 ने 2 करोड़ रु से ज्यादा कमाए
1950 में दिलीप कुमार पहले अभिनेता थे जो हर फिल्म का 1 लाख रु. लेते थे
1958 में मदर इंडिया पहली भारतीय फिल्म थी जो ऑस्कर में नॉमिनेट हुई थी और जिसने लगभग 4 करोड़ रु. कमाए साथ ही ये मुंबई के लिबर्टी सिनेमा में 1 साल तक चली
1943 में आई ज्ञान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म किस्मत पहली भारतीय फिल्म थी जिसने 1 करोड़ रु. कमाये
मुग़ल ए आज़म पहली फिल्म थी जिसने 5 करोड़ रु. कमाए और जो लगातार 3 साल तक चली इस फिल्म के टिकट 1 रु. से बढ़ा कर 50 रु और 100 रु कर दिए गए थे
No comments found. Be a first comment here!