नई दिल्ली, 24 मई, (वीएनआई) अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने समकक्ष प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज को विश्वकप देखने और दीवाली के समारोह में हिस्सा लेने के लिए भारत आने का न्योता दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ द्वीपक्षीय बैठक के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रिकेट का जिक्र करते हुए कहा कि भारत-आस्ट्रेलिया के बीच संबंध अब टी-20 मोड में आ चुके हैं। इस साल भारत में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए मैं प्रधानमंत्री एल्बनीज और तमाम क्रिकेट के फैंस को भारत आने के लिए आमंत्रित करता हूं। उस समय आपको दिवाली की चमक और धूमधाम भी देखने को मिलेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि यह हमारी छठी मुलाकात है इस साल। यह दर्शाता है कि हमारे मजबूत और गहरे संबंध की तस्दीक करता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि द्वीपक्षीय वार्ता के दौरान ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हुए हमलों की चर्चा हुई। इस तरह के तत्वों को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों में दूरी लाने का काम करेंगे। पीएम एल्बनीज ने भरोसा दिलाया है वह इस तरह के तत्वों के खिलाफ भविष्य में सख्त कदम उठाएंगे।
No comments found. Be a first comment here!