नई दिल्ली, 17 अप्रैल, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के भारत में लगातार बढ़ते संक्रमण का असर अब हरिद्वार में जारी कुंभ मेले में भी दिखाई दे रहा है, जहाँ श्रद्धालुओं के साथ साथ साधु संत भी इसकी चपेट में आ रहे है। इस स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अब कुंभ मेले को प्रतीकात्मक रखने की अपील की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज सुबह ट्वीट कर लिखा, 'आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से मैंने आज बात की है। सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल मैंने जाना है। सभी संतगण प्रशासन को हर तरह का सहयोग भी दे रहे हैं। मैंने इसके लिए संत समाज का आभार जताया है। मैंने संतों से अनुरोध किया है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं इसलिए कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए, कुंभ मेले को अब प्रतीकात्मक ही रखा जाए। इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी।
गौरतलब है पिछले एक हफ्ते में कुंभ में 2 हजार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें से लगभग 50 साधुओं के भी संक्रमित होने की खबर है। कुंभ के दो 'शाही स्नान' में लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इस दौरान कोरोना नियमों की अनदेखी की गई थी।