नई दिल्ली, 21 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के नतीजे से दो दिन पहले आज 22 विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से मुलाकात की। साथ ही विपक्षी दल के नेताओं ने वीवीपैट को लेकर चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपा।
विपक्षी दलों ने ज्ञापन में कहा कि अगर किसी मतदान केंद्र में वीवीपैट के सत्यापन में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो आयोग उस विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों के वीवीपीएटी के पेपर स्लिप का 100 फीसदी मिलान करे। अपने ज्ञापन में उन्होंने चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि वीवीपैट के सत्यपान के लिए वोटर स्लिप का मिलान मतगणना के शुरुआत में किया जाए ना कि आखिरी चरण की काउंटिग के बाद।
वहीं कांग्रेस के नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने विपक्षी दलों की चुनाव आयोग के साथ बैठक के बाद बताया कि हम इन मु्द्दो को पिछले डेढ़ साल से उठा रहे हैं। हमने चुनाव आयोग आयोग से पूछा कि वो इस पर प्रतिक्रिया क्यों नहीं दे रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये अजीब बात है कि चुनाव आयोग ने हमें डेढ़ घंटे सुना और आश्वासन दिया कि वे कल सुबह फिर से मिलेंगे ताकि इन दोनों प्रमुख मुद्दों पर विचार किया जा सके। गौरतलब है इससे पहले दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूश क्लब में विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक हुई। इसमें 22 पार्टियों के नेता शामिल हुए। इसमें ईवीएम के साथ वीवीपीएट के मिलान को लेकर चर्चा हुई।
No comments found. Be a first comment here!